आज का दिन सिर्फ आज़ादी का जश्न नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और मजदूरों के अधिकारों की पुनः पुष्टि का दिन है: प्रदीप सहाय
आजमगढ़। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सपा मजदूर सभा के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप सहाय ने आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील क्षेत्र में एकता और भाईचारे का संदेश देते हुए तिरंगा यात्रा में भाग लिया। हैदराबाद, पकडिहवा, रौनापार, फरीदपुर समेत दर्जनों गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में उनकी सक्रिय भागीदारी ने स्थानीय जनता को प्रेरित किया। प्रदीप सहाय ने तिरंगा यात्रा के दौरान कहा कि आज का दिन सिर्फ आज़ादी का जश्न नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और मजदूरों के अधिकारों की पुनः पुष्टि का दिन है। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद करते हुए लोकतंत्र की मजबूती और संविधान की रक्षा के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। कार्यक्रमों में स्थानीय युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने माहौल को राष्ट्रभक्ति से सराबोर कर दिया। तिरंगा यात्रा के दौरान देशभक्ति गीतों, नारों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने स्वतंत्रता दिवस को जन-जन का पर्व बना दिया। यह पहल न सिर्फ आजमगढ़ की मिट्टी में देशभक्ति की खुशबू घोल गई, बल्कि समाजवादी आंदोलन को जमीनी स्तर पर और मजबूती देने की दिशा में एक सार्थक कदम साबित हुई। यात्रा में विनोद कुमार, अजय भारती, शैलेश भारती, सुनील यादव, राजीव भारद्वाज, कमलेश कुमार, मोनू कुमार, अजीत परिहार, भंवरनाथ गौतम, राहुल राजवर्धन, अरविंद कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ