BREKING NEWS: शाहपुर में रहस्यमयी विस्फोट, पुलिस-प्रशासन सतर्क!

अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर स्थानीय नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। 
(संवाददाता -योगेश कुमार)
मुजफ्फरनगर: थानाक्षेत्र शाहपुर के कस्बे में स्थित एक ज्वैलर्स और गारमेंट्स की दुकानों के बीच आज अचानक हुए विस्फोट ने क्षेत्र में हलचल मचा दी। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन दोनों दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। फोरेंसिक और बीडीएस टीमों ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन शुरू कर दिया है। प्रथम दृष्टया बारूद से विस्फोट की पुष्टि नहीं हुई है। विस्फोट के कारणों की गहन जांच के लिए गाजियाबाद से विशेष फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन भानु भास्कर, पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अभिषेक सिंह, और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा ने बीडीएस और फोरेंसिक अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर स्थानीय नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। उन्होंने लोगों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्रपाल सिंह, सीएफओ अनुराग कुमार, थाना प्रभारी शाहपुर जय सिंह भाटी सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ