BREKING NEWS:कर्नलगंज में बसपा की मजबूती, सपा-भाजपा और बी.के.एस. के नेताओं ने थामा हाथी का दामन।

मायावती के निर्देश पर हुई बैठक में बूथ-सेक्टर समीक्षा, दर्जनों कार्यकर्ताओं संग कई प्रमुख नेता बसपा में हुए शामिल।
गोंडा। जिले की कर्नलगंज विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसे पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश पर रखा गया था। बैठक में पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारियों ने बूथ और सेक्टर स्तर की मजबूत तैयारियों की समीक्षा करते हुए संगठन को जमीनी स्तर तक सशक्त करने पर जोर दिया। इस मौके पर बसपा की बढ़ती लोकप्रियता और मायावती की नीतियों से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और बी.के.एस. से जुड़े कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बसपा का दामन थाम लिया। पार्टी ज्वॉइन करने वालों में प्रमुख रूप से डॉ. मुकेश कुरील पूर्व जिला कोषाध्यक्ष बी.के.एस., अमन सोनी, अमरदीप सोनी, मोहम्मद असलम जब्बार अली, शौकत अली, डॉ. आज़ाद (पूर्व सपा नेता), पूर्व प्रधान अश्वनी पाल और पूर्व प्रधान तथा भाजपा नेता राम किशन चौहान शामिल हैं। इन सभी नेताओं ने कहा कि बसपा ही वह दल है, जो समाज के कमजोर, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग के अधिकारों के लिए निरंतर संघर्ष कर रही है। सदस्यता ग्रहण करने वाले पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का बसपा नेताओं ने पार्टी परिवार में गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का आह्वान किया। बैठक में उपस्थित नेताओं ने विश्वास जताया कि इन नए सहयोगियों के जुड़ने से कर्नलगंज विधानसभा ही नहीं, बल्कि पूरे जिले में बहुजन समाज पार्टी को नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ