Azamgarh: स्वच्छता से स्वास्थ्य की ओर: चकगोरया में विशेष अभियान के तहत मच्छरजनित रोगों पर नियंत्रण की पहल!

स्वच्छता ही सुरक्षा है — हर गली, हर मोहल्ला बने रोगमुक्त हमारा लक्ष्य!
मेरा गांव, मेरी जिम्मेदारी — स्वच्छता से ही सुंदरता और सेहत की बुनियाद!
आजमगढ़: स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनपद में जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार के निर्देशानुसार विकासखंड पल्हनी के सभी ग्राम पंचायतों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य मच्छरजनित रोगों के बढ़ते प्रकोप को नियंत्रित करना है, जिससे ग्रामीणों को सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण मिल सके। राजस्व ग्राम चकगोरया में आज ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम प्रधान की देखरेख में व्यापक सफाई कार्य संपन्न हुआ। अभियान के दौरान हाट बाजार, टोला, मोहल्लों में झाड़ू लगाई गई, कचरा हटाया गया, नालियों की सफाई की गई और मच्छरनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया। यह सब "मेरा ग्राम पंचायत स्वच्छ रहे, सुंदर रहे" के संकल्प के साथ किया गया। ग्रामवासियों की सक्रिय भागीदारी ने इस अभियान को और भी प्रभावशाली बना दिया। गुलाब चौरसिया, अभय चौहान समेत कई स्थानीय नागरिकों ने सफाई कार्य में सहयोग देकर सामुदायिक जिम्मेदारी का उदाहरण प्रस्तुत किया। यह अभियान न केवल रोगों के निस्तारण की दिशा में एक ठोस कदम है, बल्कि ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और सहभागिता को भी बढ़ावा दे रहा है। प्रशासन और जनता के संयुक्त प्रयासों से चकगोरया ग्राम एक स्वच्छ और स्वस्थ भविष्य की ओर अग्रसर है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ