SIT को मिले अफसरों और कारोबारियों की संलिप्तता के प्रमाण।
अखिलेश से जुड़ी कंपनियों का करोड़ों का टर्नओवर।
कानपुर। ज़मीन कारोबार में गड़बड़ी के मामले में विशेष जांच दल (SIT) को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। जांच में सामने आया है कि शहर में तैनात रहे कुछ पुलिस अफसरों और प्राधिकरण से जुड़े कर्मचारियों ने विवादित ज़मीनें कम कीमत पर खरीदीं और बाद में उन्हें ऊँचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाया। SIT को मिले दस्तावेज़ी और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों के मुताबिक, परिजनों के नाम से कंपनियाँ बनाकर करोड़ों रुपये का कारोबार किया गया। इन सौदों में अफसरों के साथ-साथ कुछ राजनीतिक कार्यकर्ताओं और कर्मचारी नेताओं के सहयोग की भी बात सामने आई है।
कई इलाकों में संपत्तियों की जांच
अखिलेश दुबे और उनके सहयोगियों से जुड़ी संपत्तियों की जांच कानपुर, बिठूर, नौबस्ता और किदवईनगर सहित कई जगहों पर हो रही है। प्रशासन और विकास प्राधिकरण की टीमों ने इसमें कई चौंकाने वाले तथ्य जुटाए हैं।
शिकायतें और गवाही रिकॉर्ड
साकेतनगर की एक महिला उद्यमी तथा तात्याटोपे नगर के होटल कारोबारी सहित कुल 12 शिकायतें अब तक दर्ज की जा चुकी हैं। इनमें से नौ की जांच पूरी हो चुकी है। शनिवार को तीन फरियादियों ने अपने बयान दर्ज कराए और प्रमाण सौंपे।
जल्द हो सकती है कड़ी कार्रवाई
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जमीन कब्जाने और कागज़ी हेराफेरी में कुछ कर्मचारी नेताओं व कार्यकर्ताओं की भी भूमिका दिखाई दे रही है। SIT जल्द ही छह सरकारी कर्मियों को पूछताछ के लिए नोटिस भेज सकती है। पुलिस कमिश्नरी ने निर्देश दिए हैं कि पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाए।
0 टिप्पणियाँ