मेरठ।छोटा मवाना में बीती रात दबंगों ने एक ग्रामीण की परिवार सहित गैर मौजूदगी में जेसीबी से न केवल मकान ढहा दिया, बल्कि मकान के भीतर रखा कीमती सामान, कृषि यंत्र और भैंस भी लूटकर ले गए। घटना की सूचना पर एसपी देहात मौके पर कैंप किए हुए हैं।छोटा मवाना निवासी आयुष त्यागी ने बताया कि वह शुक्रवार को अपने घर का ताला लगाकर परिवार सहित अपनी ससुराल लोनी किसी कार्यक्रम में गया था। रात में करीब साढ़े दस बजे पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि गांव के ही कुछ लोगों ने जेसीबी से उसके मकान का गेट तोड़ दिया है और भीतर घुसकर तोड़फोड़ कर रहे हैं। इसकी सूचना पर वह तत्काल वहां से परिवार सहित छोटा मवाना अपने घर पहुंचे।आयुष ने बताया कि घर आकर देखा तो आरोपियों ने मकान का गेट, चारदीवारी के साथ ही भीतर बने कमरे को भी तोड़ दिया था। इसके साथ ही कमरे में रखी नकदी, जेवरात, जरूरी कागजात, कृषियंत्र के साथ उनके एक भैंस भी गायब थेआयुष ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिसपर रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची और सुबह तक मौजूद रही। इसके बाद एसपी देहात राकेश मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
आयुष त्यागी ने एसपी देहात को बताया कि गांव का हिस्ट्रीशीटर सतीश त्यागी कई सालों से उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहता है। इसी के चलते उन्होंने कोर्ट में भी वाद दायर किया था, जहां से साक्ष्यों के आधार पर उनके प्लॉट पर कब्जा होने से बच गया। आयुष ने यह भी बताया कि सतीश त्यागी को भाजपा के सत्ताधारी बड़े नेता का संरक्षण प्राप्त है। इसी के चलते उनकी जमीन की झूठी शिकायत एमडीए में की थी और एमडीए पर दबाव बनाकर टीम जांच के लिए भिजवाई। लेकिन मौके पर सभी सही पाए जाने पर टीम वापस लौट गई। आयुष ने बताया कि इसी जमीन पर कब्जा करने की नियत से शुक्रवार रात सतीश त्यागी, उसका पुत्र पारस के साथ इनके साथी पवन, निहाल, सौरभ और विवेक आदि ने जेसीबी मशीन से उनके मकान को ढहा दिया और कीमती सामान भी ले गए। आयुष ने बतया कि इसमें उसका लाखों रुपये का नुकसान हुआ है
0 टिप्पणियाँ