सईद आलम का आज़मगढ़ में जोरदार स्वागत हुआ। प्रो वालीबॉल लीग में मथुरा योद्धा टीम के साथ फाइनल तक पहुँचने वाले सईद ने हार के बावजूद गांव का नाम रोशन किया। उन्हें लोग प्रेरणा स्रोत मानते हैं।
संवाददाता -राकेश गौतम
आज़मगढ़। ग्रेटर नोएडा में संपन्न हुई उत्तर प्रदेश प्रो वालीबॉल लीग में शानदार खेल दिखाने के बाद आज़मगढ़ के बम्होर निवासी सईद आलम जब पहली बार अपने जिले लौटे तो उनका जोरदार स्वागत हुआ। जैसे ही वे कैफियत एक्सप्रेस से आज़मगढ़ स्टेशन पर उतरे, पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी अब्दुल्ला शेख बम्हौरी और ग्राम प्रधान ने उन्हें फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया।
इस प्रतियोगिता में सईद आलम ने मथुरा योद्धा टीम का प्रतिनिधित्व किया। टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया, हालांकि निर्णायक मुकाबले में मुज़फ्फरनगर लायंस से करीबी अंतर (3-2) से हार मिल गई। हार के बावजूद आलम के खेल और जज़्बे ने सबका दिल जीत लिया। स्वयं सईद ने कहा कि जीत या हार खेल का हिस्सा है, यह तो बस शुरुआत है, आने वाले समय में और बेहतर प्रदर्शन कर अपने गांव और जिले का नाम ऊँचा करूंगा।
गांव में आयोजित स्वागत समारोह में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और सईद को "गांव का सितारा" व नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा बताया। इस मौके पर अब्दुल्ला शेख बम्हौरी ने कहा कि यह पूरे जिले के लिए गर्व का क्षण है और गांव के युवाओं को इससे आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। ग्राम प्रधान ने भी भरोसा दिलाया कि सईद को हर संभव सहयोग दिया जाएगा।
गांव और घर पर बधाई देने वालों का लगातार तांता लगा रहा। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से अब्दुल्ला शेख बम्हौरी, अब्दुर्रहमान प्रधान, नोमान शेख, अबु तलहा शेख, मोहम्मद अली, अफसर बाबा, मिस्टर जोरर, सुरेंद्र यादव, मास्टर जावेद और सलमान आदि शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ