मेरठ में SP की पेशी का सिपाही गिरफ्तार, SSP के स्टेनो समेत अफसरों पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी!

मेरठ। एसपी सिटी की पेशी में तैनात कांस्टेबल अजीत सिंह अब खुद कानून के शिकंजे में आ गया है। मेरठ के सिविल लाइन थाना पुलिस ने अजीत को गिरफ्तार कर बृहस्पतिवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। अजीत पर भाजपा युवक संघ के नाम से एक्स (पूर्व ट्विटर) पर फर्जी अकाउंट बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट करने, पुलिस अधिकारियों पर भद्दी टिप्पणी करने, और गैरकानूनी वसूली जैसे गंभीर आरोप हैं। 
पुलिस के अनुसार, अजीत सिंह लंबे समय से एसपी सिटी की पेशी में अनधिकृत रूप से तैनात था। दो साल पहले उसका तबादला एसपी देहात कार्यालय में हुआ था, लेकिन उसने न तो रवानगी कराई और न ही नई तैनाती में जॉइन किया। इसके बजाय वह ‘सेटिंग’ के जरिए लगातार एसपी सिटी कार्यालय में ड्यूटी करता रहा।30 जनवरी को एसएसपी विपिन ताडा ने अजीत सिंह को लाइन हाजिर कर उसकी गतिविधियों की जांच शुरू करवाई। जांच की जिम्मेदारी एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्र को दी गई। जांच में खुलासा हुआ कि अजीत का व्यवहार अनुशासनहीन रहा है और उसने नियमों का खुला उल्लंघन किया है।जांच में यह भी सामने आया कि अजीत सिंह के विभिन्न बैंक खातों में अवैध कारोबार से जुड़ी 10 लाख रुपये से अधिक की रकम जमा हुई थी। उसे सट्टेबाजों और अन्य अवैध कार्यों से जुड़े लोगों से वसूली के पैसे मिलते थे। इन वित्तीय गतिविधियों की जानकारी शासन को रिपोर्ट के माध्यम से भेजी गई।इसके अलावा अजीत ने रामपुर निवासी अपने एक साथी के साथ मिलकर एक्स पर भाजपा युवक संघ के नाम से एक फर्जी अकाउंट बनाया और वहां से कप्तान के स्टेनो सहित कई पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां कीं। जब यह मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने अजीत को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ