शाहपुर। थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर में मायके आई एक महिला से अज्ञात साइबर ठग ने दरोगा बनकर 32 हजार रुपये की ठगी कर ली। ठग ने फोन पर खुद को पुलिसकर्मी बताकर महिला को झांसे में लिया और फोन पे के माध्यम से रकम हड़प ली। मामले में शाहपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। मूल रूप से भोपा थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी मोनिका पत्नी आकाश बीते दो महीनों से अपने मायके कमालपुर गांव में रह रही है।
मोनिका ने शाहपुर पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 9 मई 2025 को उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को दरोगा बताते हुए कहा कि गलती से उसके फोन पे खाते से 35 हजार रुपये मोनिका के खाते में ट्रांसफर हो गए हैं।ठग ने महिला से कहा कि उसे एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें पैसे ट्रांसफर की जानकारी होगी, और उसने पैसे लौटाने की अपील की। महिला झांसे में आ गई और फोन पे के माध्यम से पांच किस्तों में कुल 32 हजार रुपये संबंधित खाते में भेज दिए। बाद में जब उसने अपना खाता चेक किया, तो पाया कि कोई भी रकम उसके खाते में आई ही नहीं थी।सच समझ में आने के बाद मोनिका ने फिर से उसी नंबर पर कॉल करने की कोशिश की, लेकिन कॉल नहीं लगा। अब मोनिका ने साइबर ठगी का शिकार होने पर थाना शाहपुर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और अपनी रकम वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ