मेरठ। सोमवार शाम तेज बारिश और आंधी ने मेरठ जिले में कहर बरपाया। थाना बहसूमा क्षेत्र में मेरठ-मवाना मार्ग पर रहमापुर गांव के पास सड़क किनारे खड़े यूकेलिप्टिस के दो पेड़ गिर गए। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक कार पेड़ के नीचे दब गई। हादसे के कारण सड़क पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया।गांव अकबरपुर सादात निवासी लाला (38 वर्ष) बाइक से मवाना से बहसूमा की ओर जा रहे थे। शाम करीब 4:10 बजे रहमापुर गांव के पास अचानक एक पेड़ उनकी बाइक पर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।करीब 15 मिनट बाद बहसूमा की तरफ से मवाना जा रही रोडवेज बस पेड़ देखकर रुक गई। बस में सवार सलमान (35 वर्ष), निवासी नगला साहू (निवाड़ी, गाजियाबाद), सड़क पर उतरकर पेड़ देखने लगे। तभी अचानक दूसरा पेड़ उन पर गिर गया।इसी दौरान दिल्ली निवासी सचिन जैन अपनी कार से परिवार सहित हरिद्वार से हस्तिनापुर जा रहे थे। पेड़ उनकी कार पर गिर गया। गनीमत रही कि सचिन, उनकी पत्नी और बच्चे सुरक्षित बाहर निकल आए।भीड़ ने दोनों घायलों को हस्तिनापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।पेड़ गिरने से मेरठ-मवाना मार्ग बंद हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। बाद में पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर रास्ता साफ कराया
0 टिप्पणियाँ