आज़मगढ़ में रास डांडिया का रंगारंग आयोजन 26 सितंबर को!

धार्मिक आस्था से जुड़ा, सामाजिक एकता को मजबूत करता आयोजन—महिलाओं की सहभागिता को मिलेगा नया मंच!
संवाददाता -राकेश गौतम 
आज़मगढ़। जनपद आगामी 26 सितंबर 2025 को दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट द्वारा अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज में भव्य रास डांडिया नाइट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें गुजरात से आमंत्रित डीजे कलाकारों की धुन पर माता रानी के जयकारों के बीच रंगारंग डांडिया कार्यक्रम होगा। आयोजन में ग्रुप डांडिया, ड्रेस प्रतियोगिता और कपल डांडिया जैसी प्रतियोगिताएं भी होंगी, जिनके विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे, वहीं ट्रस्ट ने आगामी 4 अक्टूबर को रास डांडिया एवं सिंदूर खेला जैसे विशेष आयोजनों की भी घोषणा की है; ट्रस्ट की अध्यक्ष पूजा सिंह ने बताया कि इन आयोजनों का उद्देश्य सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत बनाए रखना और महिलाओं को एकजुट कर उनकी भागीदारी को सशक्त करना है—यह आयोजन आज़मगढ़ में धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक उत्सव और सामाजिक समरसता का अनूठा संगम साबित होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ