मिशन शक्ति 5.0: नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने वाला अभियुक्त नौशाद अली गिरफ्तार!



- आजमगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से लालगंज कस्बे में दबोचा गया आरोपी
- 28 सितंबर को दर्ज मुकदमे में प्रतापगढ़ निवासी नौशाद अली को किया गया गिरफ्तार

आजमगढ़। जनपद के देवगांव थाना क्षेत्र में मिशन शक्ति 5.0 के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। मामला 28 सितंबर 2025 का है, जब वादिनी ने देवगांव थाने में तहरीर दी कि उसकी नाबालिग पुत्री स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन बाद में पता चला कि उसे एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। काफी तलाश के बाद भी लड़की का कोई सुराग नहीं मिला, जिस पर थाना देवगांव में मु0अ0सं0 355/2025 अंतर्गत धारा 137(2), 87 बी.एन.एस. के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक श्री मधुबन कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री भूपेष कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में उ0नि0 लाल बहादुर प्रसाद व हे0का0 सर्वेश सिंह को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त लालगंज कस्बे में मौजूद है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने 30 सितंबर को सुबह लगभग 08:30 बजे प्रतापगढ़ जनपद के थाना उदयपुर क्षेत्र अंतर्गत पूरे शिवचरन तिवारी का पुरवा निवासी नौशाद अली पुत्र मो० अनवर (उम्र लगभग 20 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के विरुद्ध देवगांव थाने में दर्ज मुकदमे में विधिक कार्यवाही की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ