फर्जी दस्तावेजों से धोखाधड़ी करने वाली महिला अभियुक्ता गिरफ्तार!


तहसील परिसर सदर से दबोची गई 45 वर्षीय महिला, फर्जी रजिस्ट्रेशन और आईडी पेश करने का आरोप!
चक सेठवल निवासी की शिकायत पर रानी की सराय थाने में दर्ज हुआ मुकदमा, पुलिस टीम ने की त्वरित कार्रवाई!आजमगढ़।जनपद के रानी की सराय थाना क्षेत्र में कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर धोखाधड़ी करने वाली एक महिला अभियुक्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला दिनांक 10 जुलाई 2025 का है, जब ग्राम चक सेठवल निवासी संतोष कुमार यादव ने थाना रानी की सराय में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि विपक्षी विद्यावती देवी ने फर्जी रजिस्ट्रेशन कराकर कूटरचित दस्तावेज तैयार किए, जिसमें आवेदक की मां का फर्जी हस्ताक्षर और फर्जी आईडी का प्रयोग कर बयान जीरह में प्रस्तुत किया गया। इस आधार पर थाना रानी की सराय में मु0अ0सं0 213/2025 अंतर्गत धारा 319(2), 318(4), 339, 336(3) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत, क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में उ0नि0 संतोष कुमार यादव, का0 आलोक यादव एवं म0आ0 सुनैना वर्मा की टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्ता विद्यावती देवी (उम्र करीब 45 वर्ष), निवासी ग्राम बलिया कल्याण, थाना मुबारकपुर, हाल मुकाम मड़या जयराम, थाना कोतवाली को तहसील परिसर सदर आजमगढ़ से समय करीब 15:50 बजे गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्ता के विरुद्ध विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ