मुरादाबाद : बिलारी में सियासी बदलाव, AIMIM छोड़कर बब्बू भाई समेत कई नेताओं ने थामा BSP का दामन!

उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की हाथी ने पकड़ी रफ्तार, मुस्लिम समाज के बड़े नेता हुए सवार!

2027 में बहन मायावती को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प, मुरादाबाद मंडल की बैठक में संगठन को मजबूती देने पर जोर!
 मुरादाबाद। मंडल कार्यालय, पाकबड़ा में आयोजित बहुजन समाज पार्टी की बैठक में बिलारी विधानसभा के पूर्व AIMIM प्रत्याशी ख़ालिद ज़मा उर्फ़ बब्बू भाई, इक़बाल प्रधान सिसौना, अता हुसैन, नबाब हुसैन, मुस्लिम खान समेत कई प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं ने BSP की सदस्यता ग्रहण की। बैठक में मुख्य अतिथि मुनकाद अली राष्ट्रीय महासचिव बसपा ने संगठन को मजबूत करने की अपील करते हुए कहा कि 2027 में बहन मायावती उत्तर प्रदेश की पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनेंगी। विशिष्ट अतिथि जाफर मलिक, डॉ. रणविजय सिंह एडवोकेट, सुनील आज़ाद, शिव शंकर सागर, ऋषिपाल सिंह सहित कई नेताओं ने विचार रखे। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष निर्मल सिंह सागर ने की, जिन्होंने संगठनात्मक बदलावों की घोषणा करते हुए राधेश्याम पाल को जिला महासचिव, मुनेशपाल को नगर विधानसभा महासचिव और दारा सिंह को देहात विधानसभा सचिव नियुक्त किया। इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी  सैकड़ो की संख्या में  नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ