बैकुंठपुर कोठी गांव में दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट, दुदही CHC में भर्ती, पुलिस जांच में जुटी!
कुशीनगर। जनपद के विशुनपुरा थाना क्षेत्र स्थित बैकुंठपुर कोठी गांव में बुधवार को एक मामूली कहासुनी ने अचानक हिंसक रूप ले लिया, जब दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडों से मारपीट हो गई। इस संघर्ष में सरिता देवी, उनकी बेटियां गुड़िया और सपना, तथा आठ वर्षीय मासूम सचिन गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल दुदही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, विवाद की शुरुआत एक छोटे से घरेलू मुद्दे से हुई थी, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
0 टिप्पणियाँ