Azamgarh: विकसित उत्तर प्रदेश 2047: जिलाधिकारी ने प्रबुद्धजनों संग किया विचार-विमर्श, विकास की नई राहों पर दिए निर्देश!

सुझावों का तत्काल अनुपालन करें अधिकारी, जनपद के विजन डॉक्यूमेंट निर्माण की प्रक्रिया शुरू!
मुबारकपुर की साड़ियों के लिए ऑनलाइन पोर्टल, 300 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी की व्यवस्था!

आजमगढ़। विकास भवन में जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में ‘‘समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश 2047’’ अभियान के तहत प्रबुद्धजनों एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ दो दिवसीय विचार-विमर्श आयोजित हुआ। बैठक में कृषि, उद्योग, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, आईटी, समाज कल्याण समेत 12 सेक्टरों पर आधारित विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने की दिशा में कार्य योजना पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि विकासखंड स्तर पर मृदा परीक्षण यूनिट स्थापित करने हेतु शासन से पत्राचार किया जाए, मुबारकपुर की साड़ियों की बिक्री हेतु ओडीओपी के अंतर्गत ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया जाए, और 300 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जाए। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को प्राप्त सुझावों पर तत्काल कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। बैठक में ब्लैक पॉटरी, मिलेट्स प्रोसेसिंग, मत्स्य पालन, फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री, धार्मिक पर्यटन कोरिडोर, निवेश मित्र पोर्टल, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना जैसे विषयों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। नागरिकों से आग्रह किया गया कि वे https://samarthuttarpradesh.up.gov.in पोर्टल या सूचना सेतु ऐप के माध्यम से अपने सुझाव दर्ज करें ताकि जनपद का विकास जनभागीदारी से सुनिश्चित हो सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह सहित वरिष्ठ वैज्ञानिक, सेवानिवृत्त अधिकारी एवं क्षेत्रीय विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ