Azamgarh: मण्डलायुक्त का औचक निरीक्षण: सर्वोदय विद्यालय की अव्यवस्थाओं पर सख्त चेतावनी!

बच्चों से सीधे संवाद में उजागर हुई भोजन की खराब गुणवत्ता, खेल मैदान की कमी और बुनियादी सुविधाओं का अभाव!
 ठेकेदार का भुगतान रोका गया, समाज कल्याण अधिकारी व प्रधानाचार्य को सुधार हेतु अंतिम चेतावनी!
आजमगढ़। मण्डलायुक्त विवेक ने मंगलवार को मूसेपुर स्थित समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर विद्यालय की जमीनी हकीकत को परखा। निरीक्षण की शुरुआत बच्चों में मिठाई बांटकर हुई, जिसके बाद उन्होंने छात्रों से सीधे संवाद कर भोजन, आवास और खेल सुविधाओं की जानकारी ली।
छात्रों ने बताया कि भोजन न तो निर्धारित मीनू के अनुसार मिलता है और न ही उसकी गुणवत्ता संतोषजनक है। बेडशीट की धुलाई छात्रों से कराई जाती है और कपड़े टांगने के लिए हैंगर तक उपलब्ध नहीं हैं। इस पर मण्डलायुक्त ने गहरी नाराजगी जताते हुए संबंधित ठेकेदार का बकाया भुगतान रोकने के निर्देश दिए।
मण्डलायुक्त ने जिला समाज कल्याण अधिकारी और प्रधानाचार्य को स्पष्ट शब्दों में चेताया कि भोजन व्यवस्था में अगले ही दिन से सुधार दिखना चाहिए, अन्यथा दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी। छात्रों ने खेल मैदान की अनुपलब्धता की बात उठाई, जिस पर मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार ने बताया कि विद्यालय से सटी बंजर भूमि उपलब्ध है। मण्डलायुक्त ने खंड विकास अधिकारी, पल्हनी को निर्देशित किया कि उस भूमि में मिट्टी भराई कराकर बाउंड्रीवाल बनवाएं और बच्चों को खेल का मैदान उपलब्ध कराएं।
जिला समाज कल्याण अधिकारी, विद्यालय के प्रधानाचार्य, नायब तहसीलदार सदर समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ