Azamgarh: काशीराम आवास में सफाई का संकल्प: ग्रामीण कर्मियों ने दिखाई मिसाल!

गुलाब चौरसिया की प्रेरणा से जनपद में जागी उम्मीद: सफाई ही सेवा है!
आजमगढ़। जनपद में स्वच्छ भारत मिशन के तहत मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें विकासखंड की सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामीण सफाई कर्मचारी नालियों की सफाई, कचरा हटाने और झाड़ू लगाने जैसे कार्यों के माध्यम से डेंगू-मलेरिया जैसे रोगों से बचाव हेतु जागरूकता फैला रहे हैं। इसी क्रम में को सोमवार को सहायक विकास अधिकारी पंचायत की देखरेख में काशीराम आवास चकगोरया में सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें गुलाब चौरसिया, अभय चौहान सहित अन्य कर्मियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। गुलाब चौरसिया ने कहा, “इंसान तभी हारता है जब वह कोशिश करना छोड़ देता है, हर ठोकर उसे मंजिल के करीब लाती है,” जिससे यह संदेश स्पष्ट होता है कि स्वच्छता और प्रयास ही स्वस्थ समाज की नींव हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ