शिब्ली कॉलेज में सुहेलदेव विश्वविद्यालय का दीक्षारंभ समारोह सम्पन्न!

गुरु-शिष्य परम्परा के पुनर्जागरण की पुकार: शिक्षा ही राष्ट्र निर्माण का आधार!
 दीक्षारंभ संगोष्ठी में कुलपतियों और विद्वानों ने शिक्षा के मूल्यों पर दिया ज़ोर!
संवाददाता -राकेश गौतम 
आजमगढ़। शिब्ली नेशनल कॉलेज में रविवार को महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, भारतीय शिक्षण मंडल गोरक्ष प्रांत और शिब्ली कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय के साहित्यिक कैलेंडर के पहले कार्यक्रम के रूप में दीक्षारंभ समारोह और एकदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसका विषय था भारतीय ज्ञान परंपरा में गुरु-शिष्य संबंध एवं शिक्षा का महत्व। इस अवसर पर गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जयप्रकाश सैनी, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता, माँ पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय बलरामपुर के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह और चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार सिंह (IPS) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि समारोह की अध्यक्षता महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार ने की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और कुलगीत से हुई, जिसे डॉ. वैशाली और डॉ. प्रियंका ने प्रस्तुत किया। शिब्ली कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अफ़सर अली ने स्वागत भाषण में अतिथियों को अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह और ऑक्सीजन रिलीवर प्लांट भेंट कर सम्मानित किया। समारोह में आज़मगढ़ के "एक जनपद, एक उत्पाद" योजना के तहत ब्लैक पॉटरी उद्योग से जुड़े सम्मानित हस्तियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। संगोष्ठी में प्रो. प्रशांत राय ने शिक्षा को आधुनिक मानव का शास्त्र और शस्त्र बताते हुए गुरु-शिष्य संबंधों को वैदिक आदर्शों पर पुनः आधारित करने की आवश्यकता जताई, वहीं प्रो. संजीव कुमार ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि एक कर्तव्यशील गुरु ही योग्य शिष्य के माध्यम से कर्तव्यशील नागरिक का निर्माण कर सकता है, जिससे विकसित और विश्वगुरु भारत की संकल्पना साकार हो सकती है। प्रो. जयप्रकाश सैनी, प्रो. संजीत कुमार और डॉ. अरुण कुमार सिंह ने भी शिक्षा के सामाजिक और नैतिक पक्षों पर प्रकाश डालते हुए गुरु को ईश्वर तुल्य बताया और शिक्षा को समाज सुधार का मूल आधार कहा। इस अवसर पर ले. डॉ. पंकज सिंह और डॉ. आनंद कुमार सिंह द्वारा लिखित बी.ए. राजनीतिशास्त्र की पाठ्यपुस्तक अंतर्राष्ट्रीय संबंध एवं राजनीति का लोकार्पण भी किया गया।कार्यक्रम का संचालन प्रो. मो. खालिद और ले. डॉ. पंकज सिंह ने संयुक्त रूप से किया, जबकि आयोजन सचिव के रूप में कुलसचिव डॉ. अंजनी कुमार मिश्र, स. कुलसचिव डॉ. महेश श्रीवास्तव, आयोजन समिति के सदस्यगण, विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य, अतिथि प्रवक्ता, एनसीसी कैडेट्स और विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रवेश कुमार सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ