स्वच्छता ही सुरक्षा है — हर टोला, हर मोहल्ला बने रोगमुक्त और सुंदर!
जहाँ सफाई है, वहाँ संजीवनी है — आजमगढ़ बोले, मेरा गांव मेरा अभिमान!
संवाददाता-राकेश गौतम
आजमगढ़। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जनपद में जिला अधिकारी के प्रेरणादायक नेतृत्व में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया। विकासखंड पल्हनी के ग्राम पंचायत एकरामपुर में सहायक विकास अधिकारी पंचायत के आदेशानुसार दलित बस्ती में व्यापक सफाई कार्य संपन्न हुआ। ग्राम प्रधान की देखरेख में नाले-नालियों की सफाई, कचरा हटाना, झाड़ू लगाना और दवा का छिड़काव जैसे कार्य किए गए। यह अभियान शासन की मंशा के अनुरूप रोगों की रोकथाम और जनजागरूकता को केंद्र में रखकर चलाया गया। हाट-बाजार, टोला-मोहल्लों में भी विशेष सफाई की गई, जिससे "मेरा जनपद, मेरा ग्राम पंचायत" की भावना को बल मिला।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सीपी यादव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया, ब्लॉक पर्यवेक्षक अभय चौहान, मोहम्मद असलम, , जान मोहम्मद, एहसान, महेंद्र शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे और सफाई कार्यों की सराहना की। ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा किए गए कार्यों ने यह सिद्ध किया कि जनभागीदारी और प्रशासनिक सहयोग से स्वच्छता को जन आंदोलन बनाया जा सकता है। स्थानीय नागरिकों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया ताकि मौसमी रोगों से बचाव सुनिश्चित हो सके।
0 टिप्पणियाँ