Azamgarh: विश्वकर्मा और पेरियार जयंती पर समाजवादियों ने लिया संकल्प!

समानता, वैज्ञानिक सोच और सृजनशीलता के प्रतीक—पेरियार और विश्वकर्मा को श्रद्धा सुमन! 
जयंती नहीं केवल उत्सव—यह है विचारों को जीवित रखने का संकल्प! 
 ब्यूरो प्रमुख- मनीष कुमार  
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी कार्यालय जनपद में भगवान विश्वकर्मा और पेरियार ई.वी. रामास्वामी नायकर जी की जयंती जिला अध्यक्ष हवलदार यादव की अध्यक्षता में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री यादव ने भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि के महान शिल्पकार बताते हुए उनके योगदान को नमन किया, वहीं पेरियार को सामाजिक न्याय, वैज्ञानिक सोच और तर्कवाद के प्रतीक बताते हुए कहा कि उन्होंने समाज में व्याप्त छुआछूत, ऊंच-नीच, अंधविश्वास और पाखंड के खिलाफ आंदोलन चलाकर जागरूकता की अलख जगाई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री चंद्रदेव राम यादव, विधायक अखिलेश यादव, विधायक डॉ. संग्राम यादव, जिला उपाध्यक्ष राम प्यारे यादव, समाजसेवी इं. सुनील यादव, जीएस प्रियदर्शी, अजीत कुमार राव, राजेश यादव, शिवसागर यादव, दुर्गेश यादव, संतोष गौतम, पंकज मौर्या, कुणाल मौर्य, सिंगारी गौतम, द्रौपदी पांडेय, मनोज कृष्ण यादव, नसीम अहमद, सूर्यनाथ मास्टर, सत्यदेव समेत अनेक समाजवादी नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ