सेवा पखवाड़ा की शुरुआत: आजमगढ़ में रक्तदान, स्वास्थ्य शिविर और सफाई अभियान!

300 रक्तवीरों ने दिया जीवनदान, 1946 बूथों पर चला स्वच्छता अभियान!
सेवा ही संगठन का संकल्प—स्वास्थ्य, स्वच्छता और समर्पण की मिसाल!
 ब्यूरो प्रमुख-मनीष कुमार  
आजमगढ़। जनपद में भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह के नेतृत्व में विभिन्न जनसेवा कार्यक्रमों से हुई। सदर अस्पताल में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष निखिल राय के नेतृत्व में आयोजित रक्तदान शिविर में 300 लोगों ने रक्तदान किया, जिसका उद्घाटन एमएलसी व प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने किया। इसके अलावा 1946 बूथों पर सार्वजनिक स्थलों की सफाई और 16 पीएचसी-सीएचसी पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विजय बहादुर पाठक ने सेवा पखवाड़ा को भाजपा की जनसेवा परंपरा का प्रतीक बताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की। कार्यक्रम में ध्रुव कुमार सिंह, अखिलेश मिश्रा गुड्डू, हरबंस मिश्रा, सुशील कुमार सिंह, प्रवीण सिंह, विभा बरनवाल, निखिल राय, जयराम पाठक, सुभाष पांडेय, ननकू राम सरोज, मयंक गुप्ता, पूनम सिंह, निरुपमा पाठक, बबीता जयसरिया सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ