BREKING NEWS : चंदौली में स्वामी प्रसाद मौर्य का सपा पर तीखा प्रहार, PDA को बताया भ्रमजाल!

'पी' से पंडित या पिछड़ा? मौर्य बोले—नेतृत्व ही उलझन में है!
जनहित यात्रा में उठे सवाल—क्या PDA सिर्फ एक राजनीतिक भ्रम है?

चंदौली। जनपद में 'संविधान सम्मान व जनहित हुंकार यात्रा' के दौरान अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के नेतृत्व पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सपा प्रमुख को "दिशाहीन नेता" बताते हुए कहा कि जब कोई नेता बार-बार अपने गठबंधन के संक्षेप (PDA) के अर्थ बदलता रहे—कभी 'पी' को पिछड़ा तो कभी पंडित, 'डी' को दलित तो कभी डिंपल, 'ए' को आदिवासी तो कभी अगड़ा—तो यह स्पष्ट करता है कि विचारधारा में स्थिरता नहीं है। मौर्य ने इसे जनता के साथ भ्रम और छल की राजनीति करार दिया और कहा कि ऐसे नेतृत्व से न संगठन को दिशा मिलती है, न समाज को स्पष्ट संदेश। साथ ही उन्होंने मौजूदा सरकार की नीतियों पर भी सवाल उठाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ