"चोरी की साजिश नाकाम — तहबरपुर पुलिस की सटीक कार्रवाई से अपराधी सलाखों के पीछे!"
"जनता की सुरक्षा, पुलिस की प्राथमिकता — SBI के पास से गिरफ्तार हुआ वांछित अभियुक्त!"
संवाददाता -रमेश. यादव
तहबरपुर/आजमगढ़। जनपद के थाना तहबरपुर क्षेत्र में दर्ज चोरी के एक महत्वपूर्ण मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। 30 अप्रैल को ग्राम अहियाई निवासी उत्कर्ष प्रजापति पुत्र रामसमुझ प्रजापति द्वारा ऑनलाइन एफआईआर के माध्यम से थाना तहबरपुर में अज्ञात चोर के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल विवेचना प्रारंभ की, जिसमें तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त की पहचान उदयभान भारती पुत्र लक्षमन भारती उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम रामपुर कलवारी थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई।
आज को उप निरीक्षक उमाकान्त शुक्ल ने कंस्टेबल प्रशान्त कुमार एवं कंस्टेबल प्रदीप कुमार के साथ मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को SBI बैंक के पास सड़क किनारे से समय करीब दो बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से चोरी की घटना से संबंधित कुल ₹1500 नगद तथा एक अदद एण्ड्राइड मोबाइल फोन बरामद किया गया। पुलिस टीम की तत्परता और सतर्कता से की गई इस कार्रवाई ने न केवल पीड़ित को न्याय दिलाने की दिशा में एक ठोस कदम उठाया है, बल्कि क्षेत्र में अपराधियों के मनोबल को भी कमजोर किया है।
0 टिप्पणियाँ