आरोपी श्रवण कुमार उर्फ लुला के पास से चाकू और सफेद धातु की पायल बरामद, आपराधिक इतिहास भी उजागर!
आजमगढ़। थाना कप्तानगंज क्षेत्र के ग्राम देउरपुर सराय निवासी रीता द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के अनुसार रविवार की रात श्रवण कुमार उर्फ लुला ने वादिनी के पैर से पायल चोरी कर ली और विरोध करने पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया, जिस पर थाना कप्तानगंज में मु0अ0सं0 265/2025 धारा 303(2)/351(2)/352 BNS के तहत मामला दर्ज हुआ। विवेचना कर रहे उ0नि0 प्रिंस मिश्रा ने अभियुक्त को सोमवार को छाता का पुरा ओवर ब्रिज के पास से एक चाकू व सफेद धातु की पायल के साथ समय 12:20 AM गिरफ्तार किया, जिसके आधार पर धारा 317(2) BNS की बढ़ोत्तरी व मु0अ0सं0 268/2025 धारा 4/25 आयुध अधिनियम के तहत नया मामला दर्ज किया गया; अभियुक्त का पूर्व में NDPS एक्ट व मारपीट से जुड़ा आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 प्रिंस मिश्रा, हे0का0 अवधेश कुमार व का0 अजय कुमार विश्वकर्मा शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ