गाजियाबाद में दलित बेटी के साथ दरिंदगी पर बसपा का आक्रोश, पीड़ित परिवार से मिले नेता!

बहन मायावती के निर्देश पर बसपा प्रतिनिधिमंडल ने जताई संवेदना, न्याय व मुआवजे की मांग!
नहीं चाहिए गुंडाराज जैसे नारों के साथ न्याय की आवाज बुलंद की।
गाज़ियाबाद।उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की बदहाली और दलित समाज की बेटी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म व हत्या की घटना को लेकर मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, पूर्व एमएलसी नौशाद अली तथा पार्टी के जिला, विधानसभा, सेक्टर व बूथ स्तर के कार्यकर्ता ग्राम बाघ राणप, बंठला फ्लाईओवर के निकट थाना लोनी जनपद गाजियाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और भरोसा दिलाया कि इस दुःख की घड़ी में पूरा बसपा परिवार उनके साथ है; प्रतिनिधिमंडल ने उच्च प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर आरोपियों को कठोरतम सजा दिलाने, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता व सरकारी नौकरी देने की मांग की, साथ ही प्रदेश में व्याप्त जंगलराज और बिगड़ी कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ