प्रबंधक संघ की साजिश के खिलाफ शिक्षकों का ऐलान: 4 सितंबर को हर विद्यालय में होगा विरोध प्रदर्शन!

शिक्षकों की उपलब्धियों को खंडित करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं करेंगे – हिमांशु राय
वेतन अधिनियम खत्म करने की साजिश पर प्रदेश भर में उठेगा विरोध का स्वर!
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक प्रदेशीय उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह के आजमगढ़ स्थित आवास पर सम्पन्न हुई, जिसमें अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हिमांशु राय ने की और संचालन जिला मंत्री डॉ रविशंकर सिंह ने किया। बैठक में आरोप लगाया गया कि उत्तर प्रदेश सहायता प्राप्त प्रबंधक संघ शिक्षकों की उपलब्धियों को खंडित करने की साजिश रच रहा है। इसके विरोध में 4 सितंबर को प्रदेश के सभी 75 जनपदों के प्रत्येक विद्यालयों में लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष हिमांशु राय ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष चेतनरायन सिंह पूर्व विधान परिषद सदस्य के निर्देशानुसार प्रबंधक संघ के 1 अगस्त 2025 के ज्ञापन में उठाए गए मुद्दों की चर्चा विद्यालय इकाई पर की जाएगी। ज्ञापन की प्रति पढ़कर शिक्षकों को अवगत कराया जाएगा और तख्ती पर स्लोगन लिखकर विद्यालय गेट पर विरोध दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में यह प्रदर्शन ऐतिहासिक होगा। जिला मंत्री डॉ रविशंकर सिंह ने चेताया कि प्रबंधक संघ वेतन वितरण अधिनियम को समाप्त करना चाहता है और मुख्यमंत्री को गुमराह कर रहा है। यदि शिक्षक समाज सचेत नहीं हुआ तो परिणाम गंभीर होंगे। जिला कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि प्रबंधक संघ का 12 सूत्रीय ज्ञापन पूरी तरह शिक्षक विरोधी है। बैठक में कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने शिक्षकों से एकजुट होकर प्रभावी प्रदर्शन की अपील की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ