सेहदा पुल के नीचे ठेला लगाने को लेकर हुआ विवाद, मारपीट में घायल भैरूलाल की रास्ते में मौत, अनवरगंज बाजार से तीन आरोपी गिरफ्तार!
संवाददाता-रमेश यादव
आजमगढ़। कंधरापुर थाना क्षेत्र के सेहदा पुल के नीचे ठेला लगाने को लेकर हुए विवाद में भैरूलाल की मौत के मामले में पुलिस ने तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। 1 सितम्बर 2025 को भैरूलाल फलूदा/आइसक्रीम का ठेला लगाने पहुंचे थे, जहां अंकित उर्फ कालू पुत्र लाल सिंह, कमल सिंह पुत्र जोरावर सिंह और उदय सिंह पुत्र माधो सिंह से विवाद हो गया। तीनों ने एक राय होकर भैरूलाल से मारपीट की, जिससे वह जमीन पर गिर पड़े। ठेले पर काम करने वाले सुरेश चंद्र बैरेवा ने उन्हें एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुँचाया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना पर थाना कंधरापुर में मु0अ0स0 275/2025 धारा 3(5)/105/115(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। 3 सितम्बर को उ0नि0 अमित कुमार पाल व उनकी टीम—का0 नितिन मिश्रा, का0 आकाश गौड़, का0 अजीत यादव—मुखबिर की सूचना पर अनवरगंज मार्केट से तीनों अभियुक्तों को सुबह 11:40 बजे हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू की गई है।
0 टिप्पणियाँ