बरदह पुलिस की तत्परता से खुला मामला, पीड़िता को धमकाने वाले पर भी दर्ज हुआ मुकदमा!
आजमगढ़। थाना बरदह क्षेत्र में एक युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण और गर्भवती करने के मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त प्रिन्स यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने 29 अगस्त को दर्ज कराई शिकायत में बताया कि अभियुक्त ने उसे शादी का वादा कर संबंध बनाए और 11 अगस्त की रात उसे लेकर घर से भाग गया, जिसके बाद दोनों चंडीगढ़ पहुंचे। वहां अभियुक्त के भाई सोनू और सहयोगी आनन्द ने युवती को धमकाया, छेड़छाड़ की और बच्चे को जान से मारने की धमकी दी। बाद में युवती को जौनपुर ले जाकर अभियुक्त के परिजनों ने मारपीट की और दबाव बनाया।
इस गंभीर मामले में थाना बरदह पर मु0अ0सं0 261/25 अंतर्गत धारा 69/115(2)/351(2)/352/74 BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आज 3 सितम्बर को थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, कांस्टेबल प्रशान्त सिंह और राजेन्द्र कुमार कुशवाहा की टीम ने अभियुक्त को बधवा महादेव तिराहा से सुबह 09:25 बजे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सभी कानूनी प्रक्रियाएं अपनाई जा रही हैं। यह कार्रवाई महिला सुरक्षा और अपराधियों पर सख्ती का स्पष्ट संकेत है।
0 टिप्पणियाँ