बड़ी खबर: गड़ेरिया मोर्चा का बहुजन समाज पार्टी में विलय, पाल समाज ने थामा हाथी का हाथ!

डेहरी में भव्य मिलन समारोह, बसपा को मिला नया जनाधार और संकल्प!
गड़ेरिया मोर्चा का बहुजन समाज पार्टी में विलय, पाल समाज ने थामा हाथी का हाथ!
संवाददाता-संतोष साहनी पटना 
डेहरी। बिहार में आयोजित एक भव्य मिलन समारोह के दौरान बिहार गड़ेरिया मोर्चा ने बहुजन समाज और बहन कु. मायावती के विचारों में आस्था जताते हुए बहुजन समाज पार्टी में विलय की घोषणा की। इस ऐतिहासिक मौके पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने गड़ेरिया मोर्चा के प्रतिनिधियों का माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें पार्टी की मुख्यधारा में शामिल कर सम्मानित किया। समारोह में पाल समाज के हजारों लोगों ने भाग लिया और संकल्प लिया कि वे पूरे बिहार में बसपा को मजबूत करेंगे, गांव-गांव जाकर पार्टी का प्रचार करेंगे और आगामी चुनाव में हाथी को पटना की सत्ता तक पहुंचाएंगे। बहुजन समाज पार्टी ने पाल समाज को भरोसा दिलाया कि उनके अधिकार, सम्मान और सामाजिक-राजनीतिक भागीदारी के लिए पार्टी पूरी मजबूती से साथ खड़ी रहेगी। इस विलय से बसपा को न सिर्फ संगठनात्मक विस्तार मिला है, बल्कि बिहार की राजनीति में एक नई ऊर्जा और जनाधार भी प्राप्त हुआ है, जो आने वाले चुनावों में निर्णायक भूमिका निभा सकता है। समारोह में जोश, उत्साह और सामाजिक एकता का अद्भुत दृश्य देखने को मिला, जहां बहुजन चेतना और राजनीतिक भागीदारी का नया अध्याय लिखा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ