पीड़ित की जागरूकता, सामाजिक संगठन की सक्रियता और एंटी करप्शन टीम की तत्परता ने मिलकर भ्रष्टाचार के खिलाफ ठोकी बड़ी चोट—₹5000 रिश्वत लेते हुए लेखपाल गिरफ्तार!
संवाददाता -राकेश गौतम
आजमगढ़। जनपद के मेहनगर तहसील में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है, जहाँ लेखपाल राजेश कुमार (पुत्र नथुनी सिंह, निवासी खुरमाबाद, थाना चेनारी, सासाराम बिहार) को एंटी करप्शन टीम ने ₹5000 की रिश्वत लेते हुए एसडीएम आवास परिसर से रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब पीड़ित सूर्यबली सरोज, निवासी ग्राम गोपाल पट्टी, तहसील व थाना मेहनगर, ने धारा 30/29 के तहत दाखिल वाद में रिपोर्ट लगाने के एवज में लेखपाल द्वारा पैसे की मांग की शिकायत प्रयास सामाजिक संगठन से की। संगठन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एंटी करप्शन कार्यालय तक पहुंचाया और पूरी रणनीति के तहत लेखपाल को ट्रैप किया गया।
आज दोपहर करीब 3:30 बजे, जैसे ही लेखपाल ने रिश्वत की रकम स्वीकार की, टीम ने उसे तत्काल दबोच लिया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को मेहनगर थाना लाया गया, जहाँ विधिक कार्यवाही प्रारंभ हो चुकी है। इस कार्रवाई ने न केवल प्रशासनिक तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर किया, बल्कि यह भी साबित किया कि जागरूक नागरिक और प्रयास सामाजिक संगठन मिलकर व्यवस्था को जवाबदेह बना सकते हैं। यह घटना भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में एक मिसाल है—यदि पीड़ित डरने की बजाय आवाज उठाए और सामाजिक संगठन सक्रिय भूमिका निभाएं, तो व्यवस्था में सुधार संभव है। यह गिरफ्तारी उन तमाम पीड़ितों के लिए एक संदेश है कि न्याय की राह मुश्किल जरूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं।
0 टिप्पणियाँ