डी.पी. से जोड़कर चल रही अवैध लाइन, विभाग को लाखों का नुकसान!
संवाददाता - धीरज वर्मा
आजमगढ़। जिले के सदर तहसील अंतर्गत ग्रामसभा कोडरअजमतपुर निवासी अनिल कुमार ने अधिशासी अभियंता, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम को पत्र भेजकर गांव में हो रही अवैध बिजली उपयोग की शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि गुलशन प्रजापति द्वारा पोखरी की जमीन पर रखी गुमटी से बिजली विभाग के डी.पी. से एच.पी. लाइन जोड़कर अवैध रूप से बिजली ली जा रही है। इस कनेक्शन से न केवल विभाग को राजस्व की क्षति हो रही है बल्कि स्थानीय उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो सकती है, जिस पर अनिल कुमार ने जांच टीम भेजकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है और स्पष्ट किया है कि उनके पास इस अवैध कनेक्शन के साक्ष्य भी मौजूद हैं, वहीं ग्रामीणों का कहना है कि बिजली चोरी ट्रांसफार्मर और लाइन पर अतिरिक्त भार डालकर गांव की सप्लाई को प्रभावित करती है।
0 टिप्पणियाँ