Azamgarh : साइकिल सवार वृद्ध को पहले बाइक ने मारी जोरदार टक्कर, फिर ऑटो ने कुचला मौके पर ही दर्दनाक!

"तेज़ रफ्तार ने छीन ली ज़िंदगी — अब किसे ज़िम्मेदार ठहराएँ?"
"हरीराम की साइकिल थम गई, लेकिन सवाल अब भी दौड़ रहे हैं!" 
संवाददाता -अबुल कैश फरिहा 
 निजामाबाद/आजमगढ़। थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अन्तर्गत  असीलपुर गांव के सामने बुधवार शाम को दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया है जिसमे फरिहा बाजार से अपने घर लौट रहे 65 वर्षीय साइकिल सवार वृद्ध हरीराम पुत्र राजबली निवासी कोटियाजहांगीरपुर थाना निजामाबाद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि हरीराम किसी कार्य से फरिहा बाजार आए हुए थे और अपनी साइकिल से सरायमीर रोड के रास्ते अपने घर कोठियां जहांगीरपुर लौट रहे थे। जैसे ही वह असीलपुर गांव के सामने पहुँचे थे कि अचानक से एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और टक्कर लगते ही वृद्ध सड़क पर गिर पड़े, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही। एक ऑटो ने उन्हें कुचल दिया हादसा इतना भीषण था कि  वृद्ध हरिराम की मौके पर ही उनकी मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही फरिहा पुलिस चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गए फरिहा चौकी प्रभारी ने कहा कि ऑटो को कब्जे में ले लिया गया है तहरीर मिलते ही आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी वही मृतक हरीराम के दो पुत्र हैं पिता की आकस्मिक मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ