Azamgarh: हरबंशपुर में इंजीनियर डे को लेकर निखिल बिल्डर्स में हुई अहम बैठक, आयोजन की तैयारी!

तकनीक के साथ संवेदना—इंजीनियर डे बनेगा समाज निर्माण का उत्सव!
हर योजना में एक सपना होता है—इंजीनियरों के जज़्बे को सलाम!
संवाददाता -राकेश गौतम 
हरबंशपुर/आजमगढ़। इंजीनियर डे के कार्यक्रम कों लेकर निखिल बिल्डर्स परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ इंजीनियर अरुण प्रजापति ने की, जिन्होंने बताया कि इस वर्ष इंजीनियर डे को विशेष उत्साह और सामाजिक सरोकारों के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर राज गौरव वर्मा ने किया, जिन्होंने आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह दिन न केवल तकनीकी प्रतिभा का सम्मान है, बल्कि समाज निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका को उजागर करने का अवसर भी है। बैठक में इंजीनियर सुनील यादव, दीपक यादव, मनोज सिंह, हरिकेश प्रजापति, विनोद पांडेय, तथा आर्किटेक्ट नेहा मौर्या सहित कई गणमान्य तकनीकी विशेषज्ञ उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन को जन-भागीदारी से जोड़ने और युवाओं को प्रेरित करने पर बल दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ