बहुजन स्वाभिमान की नई आवाज—मोहनियां का बेटा अब विधानसभा की राह पर!
जनता का आशीर्वाद, महापुरुषों की प्रेरणा—बसपा प्रत्याशी के रूप में ओम प्रकाश दीवाना का संकल्प!
मोहनियां/बिहार। सर्वजन हिताय जागरूक जनसभा के अवसर पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपने प्रत्याशी की घोषणा करते हुए क्षेत्र में राजनीतिक उत्साह भर दिया। जनसभा में बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने बहुजन विचारधारा को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। इस जनसभा में ओम प्रकाश दीवाना को बसपा का आधिकारिक प्रत्याशी घोषित किया गया। उन्होंने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह अवसर उन्हें बहुजन महापुरुषों की करुणा, माता-पिता, गुरुजनों और समस्त मतदाताओं के आशीर्वाद से प्राप्त हुआ है। दीवाना ने अपने ऊपर विश्वास जताने के लिए बहन कुमारी मायावती, आकाश आनंद, तथा नेशनल कोऑर्डिनेटर एवं राज्यसभा सांसद रामजी गौतम के प्रति दिल से आभार व्यक्त किया। चिलचिलाती धूप में लगातार 5 घंटे तक जनसभा में डटे रहे क्षेत्रवासियों को ओम प्रकाश दीवाना ने विशेष धन्यवाद दिया और इसे मोहनियां की जनता के प्रति उनके समर्पण का प्रतीक बताया।
0 टिप्पणियाँ