आजमगढ़ में विशेष स्वच्छता अभियान: "हर गली, हर मोड़ — स्वच्छता की ओर!

झाड़ू चले, पॉलिथीन हटे — स्वच्छ भारत की राह सजे!

मेरा जनपद, मेरा अभिमान — स्वच्छता से बने पहचान!
आजमगढ़। जनपद के जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार जी के आदेशानुसार पल्हनी विकासखंड के सभी ग्राम पंचायतों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें बृहस्पतिवार कों सहायक विकास अधिकारी पंचायत की देखरेख में बावली मोड़ से करतालपुर चौराहे, भंवरनाथ मंदिर से जुनैदगंज चौराहे तक रोड के दोनों पटरी पर झाड़ू लगाकर कचरा हटाया गया, घास की कटाई की गई, पॉलिथीन एकत्रित की गई और दवा का छिड़काव किया गया। यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन के तहत शासन की मंशा के अनुरूप "मेरा प्रदेश, मेरा जनपद, मेरा ग्राम पंचायत, हाट बाजार, टोला मोहल्ला — स्वच्छ रहे, सुंदर रहे" के नारे के साथ जनजागरूकता और स्वच्छता को बढ़ावा देने हेतु चलाया गया, जिसमें जिला अध्यक्ष सीपी यादव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया, ब्लॉक पर्यवेक्षक अभय चौहान, सुनील कुमार यादव, रामबचन, कमलेश कुमार, जागृति प्रसाद, बबीता, बिट्टू, महेंद्र कुमार शर्मा, रामसमऊज सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामवासी सक्रिय रूप से शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ