फर्जी आईडी से चरित्र हनन — न्याय की मांग में डटी पीड़िता!
संवाददाता- योगेश कुमार
मुजफ्फरनगर। रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक शर्मनाक घटना जिले के मीरापुर थाना क्षेत्र से सामने आई है। यहां एक चाचा ने अपनी ही भतीजी के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसकी तस्वीर का गलत इस्तेमाल किया और सोशल मीडिया पर उसकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया। इतना ही नहीं, आरोपी ने इस आईडी से रिश्तेदारों को अश्लील फिल्में भेजीं और गंदी बातें भी कीं, जिससे पीड़िता और उसके परिवार को गहरी सामाजिक ठेस पहुंची है।पीड़िता, जो मीरापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है, ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसका चाचा मुनेश निवासी जमालपुर, उसके खिलाफ यह साजिश कर रहा था। युवती ने बताया कि चाचा ने पहले उसके नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और उस पर उसकी तस्वीर प्रोफाइल पिक्चर के रूप में लगा दी। इसके बाद इसी अकाउंट से उसके रिश्तेदारों को आपत्तिजनक फिल्में और संदेश भेजे गए।युवती ने पुलिस को बताया कि इस घिनौनी हरकत के कारण उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हुई है और परिजनों के बीच भी उसकी छवि खराब हुई है। पूरे परिवार को इस वजह से शर्मिंदगी झेलनी पड़ी हैमीरापुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी चाचा मुनेश के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने अपने चाचा के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ