शिक्षा के दीप से समाज को दिशा देने वाले महामानव को समाजवादियों ने किया याद, भाजपा सरकार पर साधा निशाना!
रिपोर्ट: धीरज वार्म
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आज जिला अध्यक्ष हवलदार यादव के निर्देश पर देश के प्रथम उपराष्ट्रपति व द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धापूर्वक मनाई गई, जिसमें पूर्व मंत्री व विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने उनके शिक्षा क्षेत्र में योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि उनके जन्मदिन पर शिक्षक दिवस मनाया जाना उनके विचारों की प्रासंगिकता का प्रमाण है; उन्होंने भाजपा सरकार को शिक्षकों की दुश्मन बताते हुए उसके नियमों को जनविरोधी करार दिया और बदलाव की जरूरत जताई। वहीं शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार यादव ने राधाकृष्णन जी के जीवन संघर्ष को प्रेरणास्रोत बताया; कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव, राष्ट्रीय सचिव अजीत कुमार राव, जिला अध्यक्ष संतोष गौतम, सूरज राजभर, हरिश्चंद्र यादव सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे और शिक्षक दिवस के अवसर पर जनपद के उत्कृष्ट शिक्षकों नदीम अहमद, सुनील यादव, संतोष यादव, विवेक सरोज एवं अजय मौर्या को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
0 टिप्पणियाँ