पुलिस की चालाकी से हुआ पर्दाफाश, दो अन्य युवतियां भी रेस्क्यू!
हाईवे के मॉल में तय हुई थी 'डील', नकली ग्राहक बनकर पहुँची पुलिस!
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के ठाणे जिले से सामने आए एक सनसनीखेज मामले ने पुलिस महकमे से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक हलचल मचा दी है, जहां एक 41 वर्षीय अभिनेत्री अनुष्का मोनी मोहन दास को सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यह अभिनेत्री न केवल खुद इस अवैध धंधे में शामिल है, बल्कि उसने कई अन्य युवतियों—जिनमें दो और एक्ट्रेस शामिल थीं—को भी इस दलदल में धकेल रखा है। कार्रवाई को अंजाम देने के लिए पुलिस ने दो अधिकारियों को ग्राहक बनाकर भेजा, जिन्होंने आरोपी से संपर्क कर सौदा तय किया और उसे मुंबई-अहमदाबाद हाईवे के पास काशिमीरा स्थित एक मॉल में मिलने बुलाया। जैसे ही अभिनेत्री ने नकली ग्राहकों से पैसे लिए, पुलिस ने मौके पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया और दो अन्य युवतियों को रेस्क्यू किया। यह मामला न केवल कानून व्यवस्था की सतर्कता को दर्शाता है, बल्कि मनोरंजन जगत के कुछ काले पहलुओं को भी उजागर करता है, जहां चकाचौंध के पीछे शोषण और अपराध की परतें छिपी होती हैं।
0 टिप्पणियाँ