Azamgarh: एनसीसी कैडेटों को मिला पर्यावरण और सड़क सुरक्षा का जीवन मंत्र!

हरित भारत और सुरक्षित भारत की नींव—जागरूक युवा, जिम्मेदार नागरिक!
कोयलसा/आज़मगढ़। 99 यूपी बटालियन एनसीसी आजमगढ़ द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर CATC-322 के आठवें दिन की व्याख्यानशाला में पर्यावरण संरक्षण और सड़क सुरक्षा पर दो प्रेरक सत्र आयोजित किए गए। मुख्य वक्ता डॉ. रणधीर सिंह, प्रधानाचार्य, उद्योग विद्यालय इंटर कॉलेज कोयलसा ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा, "पर्यावरण संरक्षण एक सामूहिक जिम्मेदारी है। यदि हर व्यक्ति अपनी भूमिका निभाए तो हम आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ और सुरक्षित पृथ्वी सौंप सकते हैं।" उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान, नमामि गंगे और हरित भारत जैसी योजनाओं की सराहना करते हुए युवाओं को इनसे जुड़ने का आह्वान किया। इसके बाद अतरौलिया थाना से आये उपनिरीक्षक अभिषेक यादव ने "सड़क सुरक्षा—जीवन रक्षा" विषय पर व्याख्यान देते हुए कहा, "सावधानी हटी, दुर्घटना घटी" केवल एक चेतावनी नहीं, बल्कि जीवन बचाने का मूल मंत्र है। उन्होंने यातायात नियमों के पालन और जन-जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया।
इस व्याख्यानशाला में एनसीसी की 8 बटालियन के लगभग 500 कैडेटों की उपस्थिति रही। साथ ही कमान अधिकारी कैप्टन इंद्रजीत, ले. डॉ. पंकज सिंह, सूबेदार मेजर श्री रामस्वरूप चौहान, ले. डॉ. धीरेंद्र कुमार गुप्ता, ले. दिनेश मिश्रा, कौशलेंद्र रघुवंशी, कुंवर बलबीर सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ