अब इलाज दूर नहीं — आजमगढ़ में ही कैंसर सर्जरी की सुविधा!
समय पर पहचान, सटीक सर्जरी — जीवन की नई उम्मीद!
संवाददाता: राकेश कुमार
आजमगढ़। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों को अब इलाज के लिए बड़े शहरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ ने आजमगढ़ में सर्जिकल ऑन्कोलॉजी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की है, जिससे स्थानीय स्तर पर ही उन्नत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। यह सेवा विद्याश्री ईएनटी एंड लेज़र सेंटर, आजमगढ़ के सहयोग से शुरू की गई है। उद्घाटन अवसर पर अस्पताल के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के डायरेक्टर डॉ. कमलेश वर्मा स्वयं उपस्थित रहे। अब डॉ. वर्मा हर महीने के चौथे गुरुवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे।
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य कैंसर रोगियों को उनके घर के पास ही उच्च गुणवत्ता वाली सर्जिकल सेवाएं देना है, जिससे उन्हें समय पर इलाज मिल सके और इलाज की प्रक्रिया अधिक प्रभावी हो। डॉ. वर्मा ने कहा कि कैंसर के इलाज में सर्जरी एक अहम भूमिका निभाती है, विशेषकर जब बीमारी शुरुआती चरण में हो। आज की आधुनिक तकनीकों जैसे मिनिमली इनवेसिव और रोबोट-असिस्टेड सर्जरी ने इलाज को और भी सुरक्षित और सटीक बना दिया है। समय पर स्क्रीनिंग और पहचान से मरीजों की जीवन गुणवत्ता और जीवित रहने की संभावना में बड़ा सुधार आता है। मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ ने स्पष्ट किया कि आजमगढ़ में इन सेवाओं की शुरुआत उनकी उस प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जिसके तहत वे विश्वस्तरीय कैंसर उपचार को छोटे शहरों तक पहुंचाना चाहते हैं। यह कदम न केवल चिकित्सा सुविधा को सुलभ बनाएगा, बल्कि मरीजों और उनके परिवारों को आर्थिक और मानसिक राहत भी देगा।
0 टिप्पणियाँ