स्वच्छ दीवानी-सुन्दर दीवानी अभियान में प्रयास संगठन ने दीवानी परिसर को भेंट किए दो डस्टबिन स्टैंड!

प्रयास संगठन का संकल्प—दीवानी परिसर को बनाएँ स्वच्छ और सुंदर!
कूड़ा स्टैंड नहीं, यह है स्वच्छता का संदेश!  
हर अधिवक्ता के कदम से जुड़ा है एक जिम्मेदार समाज।
 ब्यूरो प्रमुख- मनीष कुमार 
आजमगढ़। दीवानी परिसर में शनिवार को प्रयास सामाजिक संगठन ने अधिवक्ताओं के लिए स्वच्छता को बढ़ावा देने हेतु दो सेट कूड़ा दान स्टैंड भेंट किए, जिन्हें हवेली कोर्ट बरामदे और मोहन कैंटीन के पास स्थापित किया गया। दीवानी बार के मंत्री नीरज कुमार द्विवेदी, गौरीशंकर यादव, रमेश यादव, ओम नारायण ने स्टैंड को मजबूती से स्थापित करने में सहयोग दिया, जबकि पेंटर श्रवण ने रंगरोधन का कार्य किया। अध्यक्ष रणजीत सिंह ने अधिवक्ताओं को समाज का सजग प्रहरी बताते हुए स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता जताई और बताया कि सहयोगी भावना से प्रेरित होकर प्रयास ने यह पहल की है, साथ ही जनसहयोग से और डस्टबिन लगाने की योजना भी जारी है। कार्यक्रम में ई. अमित यादव, राजीव कुमार शर्मा, फौजदार, मोहन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ