जनता की शिकायतों का मौके पर जाकर निष्पक्ष व त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश!
मुख्य विकास अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने तहसील दिवस पर लिया व्यवस्थाओं का जायजा!
संवाददाता -अबुल कैश
आजमगढ़। शनिवार को तहसील निजामाबाद में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी परिक्षित खटाना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने जनसमस्याओं के त्वरित, निष्पक्ष और विधिक निस्तारण को प्राथमिकता देते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे मौके पर जाकर प्रत्येक शिकायत की गंभीरता से जांच करें और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें। अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि जनता की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुना जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही या टालमटोल की प्रवृत्ति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संपूर्ण समाधान दिवस पर प्रशासनिक टीम ने विभिन्न मामलों की सुनवाई करते हुए कई शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया, जिससे आमजन में प्रशासन के प्रति विश्वास और पारदर्शिता की भावना मजबूत हुई। यह पहल शासन की जनकल्याणकारी नीतियों को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है।
0 टिप्पणियाँ