साइबर पोर्टल पर शिकायत के बाद क्रोमा कंपनी ने रद्द की खरीददारी!
फूलपुर थाना की साइबर टीम ने आवेदिका को दिलाया न्याय और राहत!
ब्यूरो प्रमुख- मनीष कुमार
आजमगढ़। थाना फूलपुर की साइबर टीम ने एक सराहनीय कार्य करते हुए साइबर ठगी के शिकार हुई आवेदिका खुशी पुत्री विजय कुमार, निवासी जमालपुर थाना फूलपुर के खाते से कटे 4900 रुपये की राशि वापस दिलाई। 22 अगस्त को अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर उसके पिता के नाम से पैसे मांगकर यह धोखाधड़ी की थी, जिसकी शिकायत आवेदिका ने साइबर पोर्टल https://cybercrime.gov.in/ पर दर्ज कराई थी (Ack No. 23108250125678)। जांच में पता चला कि उक्त राशि क्रोमा कंपनी की वेबसाइट से खरीददारी में प्रयोग की गई थी, जिसे थाना फूलपुर की साइबर टीम ने कंपनी के नोडल अधिकारी से संपर्क कर रद्द करवाया और कंपनी द्वारा 4900 रुपये की पूरी राशि आवेदिका के खाते में रिफंड कर दी गई। यह कार्रवाई साइबर सुरक्षा और जनविश्वास की दिशा में एक सकारात्मक उदाहरण है।
0 टिप्पणियाँ