सेना के सम्मान से खिलवाड़ नहीं सहेंगे – वायरल ऑडियो पर देश का गुस्सा फूटा!
HDFC बैंक की सफाई के बाद भी सवाल बरकरार – जवानों के साथ दुर्व्यवहार पर जनता नाराज़!
मुंबई | सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला द्वारा भारतीय सेना के जवान से कथित रूप से लोन रिकवरी के दौरान अभद्र भाषा में बातचीत की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि यह महिला एचडीएफसी बैंक की कर्मचारी अनुराधा वर्मा है। इस ऑडियो को लेकर देशभर में गुस्सा देखा जा रहा है, खासकर सेना के सम्मान को लेकर आमजन भावुक प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ऑडियो में कथित तौर पर महिला द्वारा जवान को धमकी भरे लहजे में बात करते हुए सुना जा सकता है, जिससे सोशल मीडिया पर बैंक की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि, HDFC बैंक ने इस मामले पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि वायरल ऑडियो में सुनाई देने वाली महिला उनकी कर्मचारी नहीं है। बैंक ने कहा है कि वह मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच कर रहा है और सेना के जवानों के प्रति सम्मान की भावना रखता है। बैंक का बयान: हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि वायरल ऑडियो में मौजूद महिला हमारी कर्मचारी नहीं है। HDFC बैंक भारतीय सेना और उनके परिवारों के प्रति गहरा सम्मान रखता है।
0 टिप्पणियाँ