प्राकृतिक आपदा ने छीने चार होनहार, तीन शव गांव पहुंचे, एक मासूम की तलाश जारी; बसपा ने जताई संवेदना, साथ रहने का दिया भरोसा!
सहारनपुर। देहरादून में बादल फटने की भयावह घटना में ज़िले के बेहट विधानसभा के गांव मीरपुर (रसूलपुर) के दलित समाज के चार होनहार युवाओं की डूबने से दुखद मृत्यु हो गई। यह केवल एक प्राकृतिक आपदा नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए गहरी वेदना और आंसुओं का पहाड़ है। तीन शव गांव लाए जा चुके हैं, जबकि एक मासूम की तलाश अब भी जारी है। पूरा गांव शोकाकुल है और हर आंख नम है। इस दुःख की घड़ी में बहुजन समाज पार्टी सहारनपुर का प्रतिनिधि दल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा और उन्हें भरोसा दिलाया कि बसपा उनके साथ है और हमेशा रहेगी। शोक व्यक्त करने पहुंचे नेशनल कॉर्डिनेटर रणधीर सिंह बेनीवाल, मुख्य मंडल प्रभारी मेघराज सिंह जरावरे, नरेश गौतम, जिला प्रभारी राजेश प्रधान, जिलाध्यक्ष जगपाल सिंह ने परिवार को ढांढस बंधाया।
0 टिप्पणियाँ