गाजियाबाद में एनकाउंटर: दिशा पाटनी के घर फायरिंग से जुड़े दोनों शूटर ढेर, हरियाणा के थे आरोपी!


दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में शामिल दोनों शूटर एनकाउंटर में ढेर!
हरियाणा के बदमाशों को STF ने किया ट्रेस, विदेशी हथियारों के साथ मारे गए!
गाजियाबाद। जनपद के ट्रॉनिका सिटी इलाके में आज एक संयुक्त पुलिस ऑपरेशन के दौरान दो शूटरों को मुठभेड़ में मार गिराया गया। ये वही आरोपी थे जिन पर 12 सितंबर को बरेली स्थित एक्ट्रेस दिशा पाटनी के आवास के बाहर फायरिंग करने का आरोप था। घटना के दिन तड़के बाइक सवार दो युवकों ने करीब 8–10 राउंड गोलियां चलाई थीं, हालांकि कोई घायल नहीं हुआ था। मारे गए आरोपियों की पहचान रविंद्र (रोहतक निवासी) और अरुण (सोनीपत निवासी) के रूप में हुई है। दोनों के संबंध एक कुख्यात गिरोह से बताए जा रहे हैं, जो पहले भी फिल्मी हस्तियों और उद्योगपतियों को निशाना बना चुका है। एनकाउंटर स्थल से विदेशी हथियार और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं। इस कार्रवाई का नेतृत्व सोनीपत STF के इंस्पेक्टर योगेंद्र कुमार ने किया, जिन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर लोकेशन ट्रेस कर ऑपरेशन को अंजाम दिया। पुलिस अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है, जिसमें यह पता लगाया जा रहा है कि फायरिंग की सुपारी किसने दी थी और क्या दिशा पाटनी या उनके परिवार को कोई सीधा खतरा था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ