सृजन के देवता को समर्पित उत्सव में आजमगढ़ के कारीगरों और शिल्पकारों की ऐतिहासिक भागीदारी!
लोक निर्माण विभाग, कलेक्ट्री मंदिर सहित पूरे जनपद में हर्षोल्लास से संपन्न हुआ पूजन उत्सव!
ब्यूरो प्रमुख -मनीष कुमार
आजमगढ़। जनपद में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश संयोजक शिवमोहन शिल्पकार ने श्री भगवान विश्वकर्मा पूजन उत्सव के अवसर पर शहर के विभिन्न स्थलों पर पहुंचकर श्रद्धा भाव से पूजन किया और भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद प्राप्त किया। सिविल लाइन स्थित लोक निर्माण विभाग के कारखाने से लेकर कलेक्ट्री परिसर स्थित विश्वकर्मा मंदिर तक, पूजन कार्यक्रमों में भारी संख्या में कारीगरों और शिल्पकारों की उपस्थिति रही। पूरे जनपद, ग्रामीण क्षेत्रों, प्रदेश और देशभर में विश्वकर्मा पूजन का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
श्री शिल्पकार ने कहा कि सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा के सहयोग से समाज में कलाकृतियों की उत्पत्ति हुई है, जो आज भी हमारे जीवन को समृद्ध बना रही हैं। उनके वंशज आज भी समाज के नवनिर्माण में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने भगवान विश्वकर्मा के प्रति श्रद्धा और समर्पण व्यक्त करते हुए नए-नए हुनरों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प लिया।
0 टिप्पणियाँ