गांव राजेपुर में हुई चोरी का खुलासा, आरोपी विशाल दीक्षित अहिरौली टावर के पास से गिरफ्तार!
आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के ग्राम राजेपुर में टुल्लू पम्प चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने अभियुक्त विशाल दीक्षित पुत्र संतोष दीक्षित उर्फ मलन (उम्र 24 वर्ष) को अहिरौली टावर के पास से आज सुबह 07:30 बजे गिरफ्तार कर लिया, जिसकी शिकायत वादी राजेन्द्र पाण्डेय ने 01 सितम्बर को दर्ज कराई थी कि 30 अगस्त को उनके दरवाजे पर लगे हैण्ड पम्प से टुल्लू पम्प चोरी हुआ था। जांच में पता चला कि चोरी गांव के ही विशाल दीक्षित द्वारा की गई थी, जिसके विरुद्ध मु0अ0सं0 266/2025 धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज हुआ, बाद में चोरी का टुल्लू पम्प बरामद होने पर धारा 317(2) BNS की बढ़ोत्तरी की गई, अभियुक्त को मा0 न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 रितेश खरवार, सतिभान सिंह व का0 नितिन श्रीवास्तव शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ