स्वच्छता पखवाड़ा में बीनती गांव में चला विशेष सफाई अभियान!

ग्राम प्रधान की देखरेख में ग्रामीणों ने किया श्रमदान, रोगों से बचाव का संकल्प!

आजमगढ़। जनपद के पल्हनी विकासखंड अंतर्गत राजस्व ग्राम बीनती में 20 सितंबर 2025 को स्वच्छ भारत मिशन के तहत विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जिला अधिकारी के निर्देश व सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम आशीष सिंह की देखरेख में ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मिलकर सार्वजनिक स्थलों की सफाई की। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत भाजपा के सम्मानित नेताओं व ग्रामवासियों ने महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने हेतु श्रमदान किया। वर्तमान में फैल रहे रोगों की रोकथाम के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया, जिसमें गुलाब चौरसिया, अभय चौहान, बबीता सहित कई स्थानीय लोग सक्रिय रूप से शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ